डेली संवाद, मुंबई। Mumbai RA Studio Child Hostage: क्लास में करीब 20 बच्चों को बंधक बनाकर उन्हें जान से मारने की खबर से हड़कंप मच गया। मामला मुंबई (Mumbai) के एक स्टूडियो का है। यहां स्टूडियों में 20 से ज्यादा बच्चों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चों को आजाद कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके के रा स्टूडियो में 20 बच्चों को बंधक बनाया गया। बताया जा रहा है कि स्टूडियो की पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती है यहां बच्चों को बंधक बनाया गया। अरोपी ने धमकी दी कि अगर उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो पूरे स्टूडियों को आग लगा देगा।

स्पेशल कमांडो का एक्शन
बंधक बने बच्चे स्टूडियो की खिड़कियों के बाहर झांकते हुए दिखाई दिए है। मिली जानकारी अनुसार पिछले 2-3 दिनों से यहां ऑडिशन चल रहा था और आज भी 100 के करीब बच्चे आए हुए थे लेकिन 80 बच्चों को वापस भेज दिया गया और बाकि के 20 बच्चों को बंद बना लिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और स्पेशल कमांडो पहुंची और बाथरूम के जरिए अंदर घुस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है। आरोपी आर्या ने गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो भी जारी किया है।

आरोपी की वीडियो
उसने वीडियो में कहा कि ‘मैं रोहित आर्या हूं। आत्महत्या करने के बजाय, मैंने एक योजना बनाई है और कुछ बच्चों को यहां बंधक बनाकर रखा है। मेरी ज्यादा मांगें नहीं हैं; मेरी बहुत ही साधारण मांगें हैं, नैतिक मांगें हैं, और कुछ सवाल हैं।’
इसके साथ उसने कहा कि ‘मैं कुछ लोगों से बात करना चाहता हूं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं, और अगर उनके जवाबों के जवाब में मेरे पास कोई सवाल है, तो मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं। लेकिन मुझे ये जवाब चाहिए। मुझे और कुछ नहीं चाहिए। मैं आतंकवादी नहीं हूं, न ही मैं बहुत ज्यादा पैसे की मांग करता हूं, और मैं निश्चित रूप से कुछ भी अनैतिक नहीं चाहता।”






