डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने राज्य के पुलिस प्रमुख गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) से मुलाकात की।
DGP स्तर का अधिकारी तैनात करने संबंधी चर्चा हुई
इस मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए सरदार गढ़ी ने बताया कि इस दौरान पंजाब (Punjab) राज्य के प्रत्येक ज़िले में एस.सी./एस.टी. एक्ट से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एस.पी. स्तर का अधिकारी नियुक्त करने और राज्य स्तर पर डी.जी.पी. स्तर का अधिकारी तैनात करने संबंधी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।






