डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Municipal Town Planer List News Update: पंजाब सरकार ने नगर निगमों के बिल्डिंग ब्रांच में तैनात अफसरों को लेकर वरिष्ठता सूची जारी की है। इस वरिष्ठता सूची में जालंधर में तैनात एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा सभी सूची में पहले स्थान पर है। यानी म्युनिसिपल टाउन प्लानर (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा सबसे वरिष्ठ अफसर बन गए हैं।
पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा जारी की गई वरिष्ठता की सूची में इकबालप्रीत सिंह रंधावा (Iqbalpreet Singh Randhawa) जहां पहले नंबर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अमृतसर समेत जालंधर में कार्यरत एमटीपी मेहरबान सिंह (Meharban Singh) हैं। एमटीपी रजनीश बधवा तीसरे और सुरिंदर बिंद्रा चौथे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि पिछले कुछ साल से वरिष्ठता सूची को लेकर कोर्ट में एक केस भी चल रहा था। जिसके निपटारे के बाद सरकार की तरफ से ये वरिष्ठता सूची जारी की गई है। इस वरिष्ठता सूची में विजय कुमार 10वें नंबर हैं।
पढ़ें MTP की वरिष्ठता सूची








