डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की फुल कमीशन बैठक 31 अक्टूबर को पंजाब भवन, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।
आयोग की यह 27वीं बैठक
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि पंजाब (Punjab) राज्य अनुसूचित जाति आयोग की यह 27वीं बैठक होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने बताया कि इस बैठक में पुलिस, स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से एस.सी./एस.टी. अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत दर्ज मामलों की स्थिति संबंधी रिपोर्ट ली जाएगी।






