डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने शनिवार 1 नवंबर को “न्यू पंजाब डे” के अवसर पर पंजाब (Punjab) में (आरक्षित) छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं जालंधर (Jalandhar) जिले में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन के कारण आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों को छुट्टी दी जाएगी ताकि वे प्रकाश पर्व से जुड़े कार्यक्रमों में भाग ले सकें।






