डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है और दो युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है।
दो युवकों की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के जंडियाला–नूरमहिल रोड पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई है। हादसे में दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
मृतकों की पहचान तौहीद मुहम्मद निवासी जंडियाला थाना सदर जालंधर और अमनदीप निवासी नाहल थाना नूरमहिल के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों के नाम राहुल और सल्लू है, दोनों जंडियाला के रहने वाले बताए गए हैं।

गांव जा रहे थे युवक
बताया जा रहा है कि वह जालंधर से अपने गांव जा रहे थे और इस दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है।






