डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: फिल्लौर के SHO भूषण कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि SHO भूषण कुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी चाइल्ड कमीशन चंडीगढ़ के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने दी है।
दरअसल आज चाइल्ड कमीशन चंडीगढ़ (Chandigarh) के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने SSP हरविंदर विर्क से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्ची के सेक्शुअल हैरेसमेंट मामले में SHO भूषण कुमार को जल्द अरेस्ट करवाया जाएगा।
सभी तरह की जांच पूरी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भूषण कुमार के खिलाफ सभी तरह की जांच पूरी हो चुकी हैं। अब उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई वक्त नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में की गई जांच में सामने आया है कि पुलिस ने SHO के खिलाफ सभी धाराएं लगा दी हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
वहीं उन्होंने थाने में पीड़ित महिला के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई घटना को लेकर निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने माना कि मामले में SHO को कोई शेल्टर कर रहा है। चाइल्ड कमीशन चेयरमैन ने कहा कि ये बेहद गंभीर केस है इसलिए SHO को बख्शा नहीं जाएगा।
जल्द SHO की गिरफ्तारी
चेयरमैन ने कहा कि जालंधर पुलिस पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में फेल साबित हुई है, जिसको लेकर SHO के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। SHO के खिलाफ FIR तो दर्ज हो गई है, ऐसे में अब उसकी गिरफ्तार होना बाकी है। उन्होंने कहा कि अब जल्द SHO की गिरफ्तारी करवाई जाएगी।






