डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab Bus Strike: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने सरकार के खिलाफ दोबारा प्रदर्शन करने की अपनी योजना टाल दी है।
सरकारी बसों नहीं लगेगी पर ब्रेक
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में फिलहाल सरकारी बसों पर ब्रेक नहीं लगेगी। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज़, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने पंजाब सरकार के आश्वासन के बाद यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
वहीं पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) ज़िले में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठनों ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि वे तरनतारन में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार नए टेंडर रद्द नहीं कर रही है, बल्कि उसे हर बार आगे ला रही है।

इसके साथ ही किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को लेकर भी सरकार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है। इसके अलावा, संगठनों का यह भी कहना है कि बस टेंडर को आगे बढ़ाना समस्या का समाधान नहीं है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। तरनतारन में सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।






