Punjab: दवाइयों की दुकान पर गोलीबारी मामले में शामिल आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

Daily Samvad
3 Min Read
Arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़/मानसा। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित और अपराध-मुक्त राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मानसा पुलिस (Mansa Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलीबारी की

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरसाहिब सिंह निवासी गुरु नानक पुरा, रूपनगर और रमनप्रीत सिंह निवासी पुख़राली रामपुर, रूपनगर के रूप में हुई है। गौरतलब है कि 28 अक्तूबर 2025 को मानसा में एक कीटनाशक दवाइयों की दुकान पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलीबारी की थी।

Firing
Firing

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से .32 बोर और .30 बोर की दो पिस्तौलें, नौ जिंदा कारतूस और छह खाली खोल बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के नेटवर्क को खत्म करने और राज्य में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

तलाशी अभियान चलाया

इस बाबत जानकारी देते हुए मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भागीरथ मीना ने बताया कि घटना के बाद तत्काल विशेष टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने चकेरिया अंडर ब्रिज–बरनाला रोड क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी गुरसाहिब सिंह ने खुलासा किया कि उसने भीखी ड्रेन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक और पिस्तौल छिपाई हुई है। जब पुलिस टीमें बरामदगी के लिए मौके पर पहुंचीं, तो आरोपी ने लोड की हुई पिस्तौल उठाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, मानसा भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मानसा में FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमले के संबंध में थाना भीखी में अलग मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पुलिस टीमों ने सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (यू.पी. 20 ए.सी. 1563) भी जब्त कर ली है, जिसका प्रयोग अपराध को अंजाम देने में किया गया था।

इस मामले से संबंधित FIR नंबर 152, दिनांक 28-10-2025 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 125, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना सिटी-1, मानसा में दर्ज की जा चुकी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *