डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि मजीठिया की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है
राज्यपाल ने दी मंजूरी
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर अब भ्रष्टाचार मामले में मुकदमा भी चलेगा। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। यह अनुमति भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 19 के तहत दी गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इससे पहले राज्य कैबिनेट ने 8 सितंबर को इस पर रिकमंडेशन भेजी थी। बता दे कि यह मामला राज्य की विजिलेंस ब्यूरो की ओर से दर्ज किया गया था, जिसमें मजीठिया पर घोषित आय से लगभग 1,200% अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

जांच एजेंसी के अनुसार, उन्होंने 700 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अवैध तरीके से जुटाई, जो कथित रूप से 2013 के ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़ी 540 करोड़ की धनराशि के मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अर्जित की गई।






