डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब (Punjab) में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) के गांव रणगढ़ में नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला है। नशा तस्कर का नाम जौबन प्रीत सिंह है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि उक्त नशा तस्कर ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया हुआ था। जिसके चलते प्रशासन ने आज इस कब्जे पर बुलडोजर चलाकर हटाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
अलग-अलग थानों में मामले दर्ज
वहीं एस एस पी मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर जौबन प्रीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत तीन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।







