डेली संवाद, पंचकूला। Haryana Diwas 2025: हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने प्रेस वार्ता की। हरियाणा दिवस के मौके पर नायब सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी कर दी।
पहली किस्त जारी
आज हरियाणा दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बटन दबाकर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 5,22,162 पात्र बहन-बेटियों के खातों में 2100 रु की आर्थिक सहायता राशि जारी की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार हरियाणा को इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और समावेशी विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा रही है।”
एक वर्ष में 47 वादे पूरे
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने संकल्प पत्र के 217 में से 47 वादों को केवल एक वर्ष में पूरा किया है, जबकि 158 वादों पर कार्य प्रगति पर है।






