डेली संवाद, चंडीगढ़। DIG Bhullar Case: रिश्वतखोरी के एक मामले में निलंबित पंजाब का डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिमांड पर ले लिया है। बता दे कि भुल्लर को शनिवार को सी.बी.आई. की चंडीगढ़ अदालत में पेश किया गया।
CBI को मिला 5 दिन का रिमांड
इस दौरान अदालत ने CBI को हरचरण सिंह भुल्लर का 5 दिन की रिमांड दे दिया है। शुक्रवार को CBI की तरफ से पूर्व DIG को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दायर की गई थी। वहीं भुल्लर के वकील ने इसका विरोध किया था लेकिन सीबीआई ने तर्क देते हुए कहा कि उन्हें और सबूत इकट्ठा करने हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि सी.बी.आई. ने भुल्लर को रिमांड पर लेने के लिए पहले ही अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके अलावा विजिलेंस भी पूर्व डी.आई.जी. को आय ज्यादा के संपत्ती के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेना चाहती थी, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया।
सोमवार को होगी सुनवाई
CBI के वकील ने कहा कि विजिलेंस ने सिर्फ आए से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। प्रॉपर्टी की जांच करने के लिए रिमांड क्या करना, वो जब चाहे जेल में आकर पूछताछ कर सकती है। विजिलेंस ने इस संबंध में मोहाली अदालत में एक याचिका दायर की, जिसकी सोमवार को सुनवाई होगी।






