डेली सवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां मेडिकल स्टोर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है।
मेडिकल स्टोर पर अंधाधुंध फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के जंडियाला गुरु इलाके के गहरी मंडी में दो युवकों ने एक मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान स्टोर पर काम करने वाले साहिल उर्फ पम्मा को दो गोलियां लगीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और मेडिकल स्टोर के बाहर पहुंचते ही लगातार फायरिंग करना शुरू कर दी।
आरोपी मौके से फरार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके ही पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।







