डेली संवाद, हमीरपुर। Himachal News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आईजीएमसी शिमला सहित हिमाचल के कई स्वास्थ्य संस्थानों को स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए 650 करोड़ का तोहफा दिया है। साथ ही हमीरपुर में एक कैंसर सस्थान खोले की भी घोषणा की इस पर 300 करोड़ का खर्चा आएगा।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) भाजपा के प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भी जेपी नड्डा ने हमीरपुर को शिशु मातृ हॉस्पिटल अपग्रेडशन की सौगात दी थी और अब एक बार फिर हमीरपुर की जनता को सौगात मिली है।

केंद्र सरकार हिमाचल पर पूरी मेहरबान
राजेंद्र राणा ने कहा कि एक तरफ ज़ब प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर झूठे इल्जाम लगाती आयी है परन्तु आज फिर एक बार साबित हो चुका है कि भाजपा केंद्र सरकार हिमाचल पर पूरी मेहरबान है व प्रदेश में आज भी 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्य केंद्र की सहायता द्वारा चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बल प्रदान वरदान के रूप में मिल रहा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर, टांडा, शिमला, नेरचौक मेडिकल कॉलेज को एक एक टेस्ला एमआरआई महीने देने की घोषणा की।
दर्श स्वास्थ्य संस्थान भी खोलने का ऐलान
उन्होंने बताया कि इसी तरह मंडी व चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए एक एक रोबोटिक सर्जरी के इस्तेमाल के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलरेट मशीनें देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 67 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान भी खोलने का ऐलान किया।






