डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation Corruption Exposed News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में फैले करप्शन को डेली संवाद द्वारा उजागर करने के बाद अब भाजपा पार्षद दल के नेता और वार्ड-50 के पार्षद मंजीत सिंह टीटू ने नगर निगम के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह घोटाला अकेले एक इंजीनियर नहीं कर रहा है, बल्कि कुछ बड़े इंजीनियरों की इसमें मिलीभगत है।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) में कुछ करप्ट अफसर और इंजीनियर जमकर धांधली कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से डेली संवाद (dailysamvad) लगातार इन अफसरों और इंजीनियरों की पोल खोल रहा है। भाजपा पार्षद दल के नेता मंजीत सिंह टीटू ने लाइव होकर अफसरों पर जमकर आरोप लगाया है। उन्होंने मंत्री और मेयर से इसकी जांच की मांग की है।

दीमक की तरह खजाने को चाट रहा इंजीनियर
मंजीत सिंह टीटू ने कहा है कि सड़क निर्माण, मरम्मत में व्यापक धांधली हो रही है। कच्चे तौर पर तैनात एक इंजीनियर अपने ससुर के नाम पर ठेका लेकर नगर निगम के खजाने को दीमक की तरह चाट रहा है। पिछले दिनों मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने इस धांधली को खुद पकड़ा, लेकिन कोई कार्ऱवाई नहीं की जा रही है।
पार्षद मंजीत सिंह टीटू ने कहा है कि नगर निगम में करोड़ों का ठेका लेकर इंजीनियर खुद ठेकेदार बनकर ले रहा है। कागजों में काम हो रहा है। उन्होंने कहा है कि इस घोटाले को लेकर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात की थी, उन्हें सारा मामला बताया है। अगर इसकी जांच नहीं हुई तो वे विजीलैंस में इसकी शिकायत करेंगे।

हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे
मंजीत सिंह टीटू ने कहा कि भाजपा लीगल सेल से सलाह करने के बाद इस घोटाले की जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के खजाने में पब्लिक द्वारा जमा करवाया जा रहा टैक्स का पैसा है, पब्लिक के पैसे को इंजीनियर हजम कर रहा है, इसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।
भाजपा पार्षद का बड़ा खुलासा, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से डेली संवाद लगाकार नगर निगम के कुछ अफसरों और इंजीनियरों द्वारा की जा रही धांधली का भंडाफोड़ कर रहा है। इसमें कुछ एसे इंजीनियर हैं, जो अपने रिश्तेदारों के नाम से ठेका लेकर नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। सबूतों के साथ इसका पर्दाफाश किया गया है। जिससे नगर निगम के अफसरों और इंजीनियरों में हड़कंप मचा हुआ है।

इंजीनियर के पास बिल्डिंग ब्रांच का काम भी था
सूत्र बता रहे हैं कि नगर निगम में अकेले ठेकेदारी तक ही इंजीनियर सीमित नहीं है, बल्कि वह बस्तियात इलाके में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने का काम भी कर रहा है। मेयर वनीत धीर के वार्ड के बस्ती बावा खेल के राज नगर में उक्त इंजीनियर द्वारा अवैध रूप से कई कोठियां बनाई गई हैं। क्योंकि कुछ महीने पहले उक्त इंजीनियर के पास बिल्डिंग ब्रांच का काम भी था। जिससे वह अब ठेकेदार के साथ साथ बिल्डर्स भी बन गया है।
नगर निगम के ही कुछ ईमानदार अफसर बताते हैं कि कुछ इंजीनियर पूरा रैकेट चला रहे हैं। जो ठेका हासिल करने से लेकर बिल्डिंग बनवाने का ठेका लेते हैं। इससे वे नगर निगम को हर महीने करोड़ों रुपए की चपत लगा रहे हैं। अगर राजनगर में बनी कोठियों की जांच की जाए तो बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।






