डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शहर में निकाले गए भव्य नगर कीर्तन में आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पहुँचकर श्रद्धा पूर्वक हाज़िरी लगाई। इस अवसर पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया।
जालंधर (Jalandhar) में नगर कीर्तन की पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया। इसमें संगत के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी संगठन और स्कूली बच्चे शामिल हुए। यात्रा के दौरान जगह-जगह लंगर सेवा, छबील और फूलों की वर्षा की गई।

गुरु चरणों में नतमस्तक हुए
नितिन कोहली ने संगत के साथ मिलकर कीर्तन सुना और अरदास में भाग लेकर गुरु चरणों में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का संदेश “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” आज भी समाज को एक नई दिशा देता है। उनके उपदेश मानवता, समानता और सच्चाई पर आधारित हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस दौरान नितिन कोहली ने संगत से भाईचारे, सेवा भाव और समाज में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधते हैं और सकारात्मकता व एकता का संदेश फैलाते हैं।

सीनियर डिप्टी मेयर मौजूद रहे
नगर कीर्तन के समापन पर नितिन कोहली ने आयोजकों और संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पवित्र अवसर पर उन्होंने गुरु साहिब से सभी के सुख, समृद्धि और पंजाब की तरक्की की अरदास की है।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर सिंह बिट्टू, काउंसलर जसविंदर सिंह बिल्ला, काउंसलर शिवम शर्मा, वार्ड इंचार्ज कार्तिक सहोता सहित कई ब्लॉक प्रधान भी उपस्थित रहे।






