डेली संवाद, देहरादून। Holiday in School News Update: सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। ये सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। स्कूलों में छुट्टी की घोषणा जिला प्रशासन ने की है। जिससे सोमवार को कई स्कूल बंद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के देहरादून (Dehradun) आगमन के कारण यातायात परिवर्तन व सुरक्षा के दृष्टिगत जिला-प्रशासन ने सोमवार को 20 स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह सभी निजी स्कूल हैं व यह राष्ट्रपति की फ्लीट के दायरे में आ रहे हैं।

राष्ट्रपति के रूट में पड़ रहे हैं स्कूल
चूंकि, राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान इन स्कूलों के बाहर यातायात-व्यवस्था बड़ी चुनौती बन सकता है, ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से कुछ स्कूलों में छुट्टी के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल से आग्रह किया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बच्चों व अभिभावकों की सहूलियत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने इन स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने शनिवार शाम अवकाश के आदेश कर दिए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के शेष स्कूल यथावत संचालित होंगे।

ये स्कूल रहेंगे बंद
ग्रेस एकेडमी कैंट रोड, केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला, स्कालर होम राजपुर रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल राजपुर रोड, ब्रुकलिन स्कूल कर्जन रोड, ब्राइटलैंड स्कूल कर्जन रोड, हिलग्रेस स्कूल ईसी रोड, मार्शल स्कूल ईसी रोड, दून इंटरनेशनल स्कूल ईसी रोड, शेरवुड स्कूल नेहरू कालोनी का स्कूल बंद रहेगा।
इसके साथ ही समरवैली स्कूल तेग बहादुर रोड, हेरीटेज स्कूल एमकेपी चौक, कान्वेंट आफ जीजएस एंड मैरी स्कूल कान्वेंट रोड, सेंट जोजेफ्स एकेडमी रजापुर रोड, मानव भारती स्कूल नेहरू कॉलोनी, विवेकानंद स्कूल जोगीवाला, एसजीआरआर स्कूल करनपुर चौक, जसवंत मार्डन स्कूल राजपुर रोड, फ्लाईफुट पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी।






