Punjab: बिना किसी OTP, लिंक शेयर किए खाते से उड़ गए लाखों; जाने पूरा मामला

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 निवासी हरिश्चंद्र जैन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ, जब उन्होंने अपने घर की टूटी (नल) ठीक करवाने के लिए गूगल पर प्लम्बर का नंबर सर्च किया तो उनके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपए गायब हो गए।

Daily Samvad
3 Min Read
Fraud Alert
Highlights
  • Fraud के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे
  • चंडीगढ़ में प्लम्बर का नंबर सर्च करना पड़ा महंगा
  • युवक के खाते से उड़े 6 लाख 39 हजार रुपए

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: ऑनलाइन फ्रॉड (Fraud) के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे है। दरअसल, चंडीगढ़ के युवक के बैंक खाते से लाखों रुपए गायब हो गए। मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 17 निवासी हरिश्चंद्र जैन के साथ हुआ, जब उन्होंने अपने घर की टूटी (नल) ठीक करवाने के लिए गूगल पर प्लम्बर का नंबर सर्च किया तो उनके बैंक खाते से करीब 6 लाख 39 हजार रुपए गायब हो गए।

कंपनी के प्लम्बर को बुलाने की कोशिश की

मामला चंडीगढ़ (Chandigarh) के साइबर सेल थाना सेक्टर-17 में दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, हरिश्चंद्र के घर की टूटी खराब हो गई थी। उन्होंने जिस कंपनी की फिटिंग लगवाई थी, उसका नाम गूगल पर सर्च कर उस कंपनी का प्लम्बर नंबर ढूंढा।

गूगल पर दिखे पहले नंबर पर कॉल किया, तो फोन उठाने वाले ने खुद को कंपनी का सीनियर ऑफिसर बताया। उसने कहा कि एक प्लम्बर जल्द ही उनसे संपर्क करेगा। कुछ ही देर बाद हरिश्चंद्र को एक और कॉल आया।

शाम होते ही खाते से उड़ गए पैसे

कॉल करने वाले ने अपना नाम ज्ञानेश्वर बताया और खुद को प्लंबर बताया। उसने टूटी की समस्या के बारे में पूछा और अगले दिन आने की बात कहकर फोन काट दिया। हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि शाम को अचानक उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने के मैसेज आने लगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

देखते ही देखते उनके खाते से कुल 10 ट्रांजैक्शन में 6 लाख रुपए निकल गए। पहले नौ ट्रांजैक्शन में एक लाख और दसवीं ट्रांजैक्शन में 5.39 लाख रुपए की बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई।

न OTP साझा किया, न किसी लिंक पर क्लिक

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने किसी के साथ ओटीपी साझा नहीं किया और किसी लिंक पर क्लिक भी नहीं किया, फिर भी उसके खाते से लगातार रकम निकलती रही।

iphone
iphone

अब साइबर सेल पुलिस थाना सेक्टर-17 ने हरिश्चंद्र की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कॉल किस नंबर से की गई थी और ठगों ने किस तरीके से बैंक विवरण तक पहुंच बनाई।

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *