डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कई शहरों में अखबार लेकर जा रहीं गाड़ियों को अलग-अलग इलाकों में रोककर उनकी चेकिंग की। यह चेकिंग शनिवार रात को दस बजे शुरू हुई जो सुबह तक चलती रही। इसकी वजह से ज्यादातर शहरों-कस्बों और गांवों में लोगों को सुबह समय से अखबार नहीं मिल पाए।
सूत्रों के अनुसार, पंजाब (Punjab) पुलिस के पास ड्रग और हथियार सप्लाई का इनपुट था। इसलिए अलग-अलग अखबारों के प्रिंटिंग सेंटरों से न्यूजपेपर लेकर निकलीं गाड़ियों को राज्यभर में रास्ते में रोककर तलाशी ली गई। कई जगह डॉग स्क्वयाड को भी बुलवाया गया। कुछ जगह गाड़ियों को थाने के अंदर ले जाकर जांच की गई।

समय पर अखबार नहीं मिला
इस बीच पंजाब पुलिस के किसी सीनियर अधिकारी ने इस पर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बताया। इस चेकिंग का असर लगभग सभी अखबारों पर पड़ा और ज्यादातर सेंटरों पर उनकी सप्लाई प्रभावित हुई। लुधियाना, अमृतसर, मोगा, फरीदकोट, कोटकपूरा, पठानकोट, फाजिल्का, अबोहर, बरनाला में लोगों को समय पर अखबार नहीं मिल पाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अखबार बांटने वाले हॉकरों और डिस्ट्रीब्यूटर भी इससे नाराज नजर आए। गाड़ी चला रहे कुछ ड्राइवरों के मुताबिक, पुलिस खासतौर पर दो अखबारों की गाड़ियों की जांच कर रही थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इस चैंकिंग के बाद हाकरों में रोष है।






