Chandigarh News: नगर निगम में पार्षदों के बीच चले लातघूंसे, नींव पत्थर पर नाम लिखने को लेकर बवाल

नींव पत्थर की प्लेट पर पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर का नाम नहीं लिखा जा रहा है। गुरबख्श ने कहा कि उनके वार्ड में लगाए गए पोल पर भी उनका नाम नहीं है और ऐसे कार्यक्रमों में पार्षदों को शामिल होने तक का न्योता नहीं दिया जा रहा है

Daily Samvad
2 Min Read
Chandigarh Nagar Nigam
Highlights
  • चंडीगढ़ निगम की बैठक में भाजपा-कांग्रेस पार्षद भिड़े
  • नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर हाथापाई
  • मेयर ले जमकर बहस, गाली गालौच भी की

डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: विकास कामों के उद्घाटन से पहले नींव पत्थर पर नाम लिखने को लेकर भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बीच जमकर लात घूंसे चले। मामला नगर निगम की बैठक का है। बैठक शुरू होते ही हाउस में बवाल हो गया है। नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर शुरू हुई बातचीत हाथापाई तक पहुंच गई।

चंडीगढ़ (Chandigarh) नगर निगम की बैठक में जमकर बवाल हुआ। भाजपा पार्षद सौरभ जोशी और कांग्रेस पार्षद सचिन गालिब कुर्सियों से उठकर आपस में भिड़ गए। बाद में दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव किया। दरअसल, भाजपा की पार्षद गुरबख्श रावत की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया।

Chandigarh Nagar Nigam
Chandigarh Nagar Nigam

पोल पर भी उनका नाम नहीं है

उन्होंने कहा कि नींव पत्थर की प्लेट पर पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर का नाम नहीं लिखा जा रहा है। गुरबख्श ने कहा कि उनके वार्ड में लगाए गए पोल पर भी उनका नाम नहीं है और ऐसे कार्यक्रमों में पार्षदों को शामिल होने तक का न्योता नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस बीच बात निजी आरोपों से आगे बढ़कर 1984 सिख दंगों तक पहुंच गई। इस दौरान भाजपा पार्षद सौरव जोशी ने सांसद मनीष तिवारी को घेर लिया। उन्होंने सांसद की नेम प्लेट उठाकर कहा कि सांसद साहिब रहते कहां हैं, वह शनिवार-रविवार वाले सांसद हैं। इस पर कांग्रेसी पार्षद सचिन तैश में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

टेबल एजेंडे को लेकर सवाल

इससे पहले सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने टेबल एजेंडे को लेकर सवाल उठाए। कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग को लेकर पार्षद पार्षद प्रेम लता ने कहा कि इसमें कोई क्लेरिटी नहीं है। उनकी मेयर के साथ बहस हुई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *