डेली संवाद, बटाला। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लूट, चोरी और गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया है।
युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में जिला बटाला (Batala) में अज्ञात हमलावरों द्वारा युवक पर फायरिंग की गई है जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान जसजीत सिंह के रूप में हुई है जो बटाला के मान नगर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि जसजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर तारागढ़ किसी काम हेतु गया था और जब वह डेरा बाबा नानक रोड समीप खोखर पैलेस में कार खड़ी करके जब अपने घर जा रहा था तो पीछे से 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 4 अज्ञात व्यक्तियों ने जसजीत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन
इस दौरान जसजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों द्वारा मृतक नौजवान का शव डेरा बाबा नानक रोड पर रखकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक जसजीत सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने परिवार को दिया आश्वासन
वहीं बता दे कि इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हैरी चठा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और गोली चलाने वाले हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






