Huawei: डुअल-200MP कैमरा के साथ मार्किट आने वाला है ये नया स्मार्टफोन, जाने इसके फीचर्स

Daily Samvad
4 Min Read
Huawei Pura 90 Ultra

डेली संवाद, नई दिल्ली। Huawei Pura 90 Ultra: Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड फोन के मामले में Samsung को पछाड़ दिया है, और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी डुअल 200MP कैमरा वाला पहला फोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। नई जानकारी सामने आई है जिससे संकेत मिलता है कि चीनी कंपनी अपने अगले Pura सीरीज़ फ्लैगशिप पर काम कर रही है जिसमें मल्टी-कैमरा सेटअप के साथ दो 200MP कैमरे होंगे।

Huawei एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज टेक कंपनी 200 मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के जरिए कंपनी स्मार्टफोन फोटोग्राफी को पूरी तरह से अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ऐसा कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

200MP वाले दो कैमरा

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफोन में 200MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हांलाकि इस पोस्ट में हुवावे का नाम नहीं है लेकिन इसमें एक इमोजी शेयर किया है, जो ब्रांड के साथ जुड़ा है। इससे हिंट मिलता है कि यह अपकमिंग फोन हुवावे का हो सकता है।

Redmi 14C 5G Phone
Phone Demo pic

Gizmochina ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei Pura 90 Ultra हो सकता है। हुवावे का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Pura 80 Ultra का सक्सेसर होगा। इस फोन को कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसका प्राइमरी कैमरा 1 इंच वाला 50MP है, जो Huawei के XMAGE प्रोसेसिंग का लेंस है। अगर यह सच होता है कि अपकमिंग Pura फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।

कब लॉन्च होगा ये फोन?

इसके साथ ही Weibo पर एक ओर पोस्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Pura 90 Pro+ और Pura 90 Ultra के कैमरा सेटअप को टेस्ट कर रही है। अगर ऐसा है तो यह हुवावे का पहला फोन होगा 200MP की लिमिट से ज्यादा का कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह सैमसंग और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए डुअल-सेंसर मोबाइल कैमरा सेटअप में मील का पत्थर होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’

हुवावे का यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा यह कहना अभी मुश्किल है। कंपनी ने भी कुछ एलान नहीं किया है। हुवावे के लॉन्च शेड्यूल को देखें तो अपकमिंग Pura 90 Ultra स्मार्टफोन को मिड- 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी 200मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला फोन लॉन्च कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *