डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) सात दिनों बाद दुबई (Dubai) से वापस आ गए। उन्होंने सात दिनों तक एक्सपो सिटी दुबई (Expo City Dubai) द्वारा आयोजित एशिया पैसिफिक सिटीज समिट (Asia Pacific Cities Summit) और मेयर्स फोरम 2025 में हिस्सा लिया। दुबई में हुए इस समिट में शहरी विकास मुख्य मुद्दा था। जिसमें दुबई में हो रहे कायाकल्पों को मेयर वनीत धीर ने नजदीक से देखा।
जालंधर (Jalandhar) वापस लौटे मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने दुबई समिट (Dubai Summit) के अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि दुबई का सिस्टम बिल्कुल अलग है। दुबई की सफाई व्यवस्था सबसे बेहतर है। वहां वेस्ट मैनेजमेंट देख रही दुबई यूटिलिटी के डायरेक्टरों को पंजाब आने का न्यौता दिया गया है। जल्द ही दुबई युटिलिटी के डायेक्टर और पंजाब सरकार के मंत्री के साथ मीटिंग होगी।

कंपनी को रोजाना 500 टन कूड़ा चाहिए
मेयर वनीत धीर ने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए उक्त कंपनी के साथ करार किया जा सकता है। उक्त कंपनी को रोजाना 500 टन कूड़ा चाहिए, जिसे वे रिसाइकिल कर बिजली बनाएंगे। इसमें कोई पैसा भी नगर निगम का नहीं लगेगा। जिससे आने वाले दिनों में कूड़े की समस्या हल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मेयर वनीत धीर ने बताया कि दुबई का सीवरेज सिस्टम देखा। वहां लेजर के माध्यम से सीवरेज समस्या का पता लगाया जाता है, फिर उसकी सुपर सैक्शन मशीन से सफाई होती है। इससे समय रहते सीवरेज समस्या का समाधान हो जाता है। उक्त कंपनी से भी बातचीत हुई है। कंपनी शहर में सीवरेज समस्या को चिन्हित कर नगर निगम को रिपोर्ट देती है, फिर उस पर काम होता है।

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 600 से अधिक शहरों के मेयर
मेयर वनीत धीर ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 600 से अधिक शहरों के मेयर, शहरी योजनाकारों, नीति निर्माताओं, प्रमुख प्रभावशाली व्यक्तियों और नवप्रवर्तकों सहित सर्वोच्च स्तर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्देश्य सहयोग को बढ़ावा देना, स्थिरता, शहरी विकास, आर्थिक विकास और समावेशिता के लिए रणनीतियों और पहलों पर चर्चा करना था, जिससे भविष्य के शहरों को आकार देने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान देने वालों के लिए एक वैश्विक नेटवर्क और ज्ञान का आदान-प्रदान संभव हो सके।

समिट के मुख्य बिन्दु
मेयर ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्य बिंदु उभरते अवसरों और शहरों से संबंधित विश्व-परिवर्तनकारी विचारों पर अंतर्दृष्टि, विश्व-स्तरीय मुख्य वक्ताओं और शहर के लीडरों से संपर्क बढ़ाना, पुरस्कार विजेता एपीसीएस नेटवर्क और पूर्व छात्रों तक पहुंच करना और शहरों के भविष्य से जुड़ी आवश्यक बातचीत में योगदान देना शामिल है।






