डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के अधिकारियों की मुख्यमंत्री आफिस, स्टेट विजीलैंस, स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी व डायरैक्टर से शिकायत की गई है। आरोप है कि निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से पास नक्शे के विपरीत रामामंडी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। जिससे कोई पार्किंग नहीं छोड़ी गई है।
जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) ने विलेज लद्देवाली होशियारपुर रोड (रामामंडी) में चार मंजिला इमारत का नक्शा पास किया गया है। पास नक्शे के अनुसार इस इमारत में नर्सिंग होम खोला जाएगा। नगर निगम द्वारा पास किए गए नक्शे के अनुसार 2001 स्क्वायर फुट को कवर्ड कर बिल्डिंग का निर्माण किया जाना था, इसके साथ ही आगे के हिस्से में पार्किंग के लिए जगह दर्शाया गया। लेकिन मौके पर पार्किंग न छोड़ कर वहां भी निर्माण कर लिया गया है।

नक्शे के विपरीत बनी इमारत
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने इस इमारत की आरटीआई के जरिए सूचना हासिल कर पूरे मामले को उजागर किया। करणप्रीत सिंह के मुताबिक उक्त चार मंजिला इमारत चित्रा गुप्ता पत्नी वेद प्रकाश गुप्ता के नाम से है। जिसका सीएलयू कर नगर निगम ने नर्सिंग होम के लिए नक्शा पास किया। लेकिन मौके पर नक्शे के विपरीत निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच इस घपले में शामिल है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दफ्तर, विजीलैंस ब्यूरो आफिस, स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी व डायरेक्टर से की है। करणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि एमटीपी, एटीपी और एक इंस्पैक्टर ने मिलकर नक्शे के विपरीत निर्माण करवाया है।

निगम अफसरों पर कार्रवाई हो
करणप्रीत सिंह के मुताबिक नक्शे से ज्यादा एरिया में निर्माण कर बिल्डिंग बायलाज के नियमों का उल्लंघन किया गया है। जिससे इसकी जांच की जाए। इसमें शामिल निगम अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि नक्शे के विपरीत बनाई गई इमारत को गिराया जाए।






