डेली संवाद, बिलासपुर। Bilaspur Train Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बड़ा रेल हादसा हो गया है। बिलासपुर (Bilaspur) में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ गई है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।
10 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई घायल हो गए है।

लाल खदान इलाके में हादसा
हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है।

पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला जा रहा है। वहीं रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रेलवे ने जारी किया बयान

रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।






