डेली संवाद, कनाडा। Canada Visa: कनाडा (Canada) जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि कनाडा ने वीजा पाने की दौड़ में शामिल भारतीय छात्रों को एक बड़ा झटका दिया है।
कम होती जा रही लोकप्रियता
मिली जानकारी के मुताबिक चार में से तीन भारतीय छात्रों के आवेदन कनाडा सरकार ने अस्वीकार कर दिए गए हैं। जिससे भारतीय छात्रों को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि कनाडा (Canada) कभी भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा स्थान हुआ करता था, लेकिन अब अपनी आव्रजन नीतियों के कारण इसकी लोकप्रियता कम होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कनाडा (Canada) ने चीन (China) और भारत सहित अन्य देशों को यह झटका दिया है, लेकिन चीनी आवेदनों की अस्वीकृति दर भारत की तुलना में कम है। आंकड़े बताते हैं कि कनाडा ने अगस्त 2025 में लगभग 24% चीनी अध्ययन परमिटों को अस्वीकार कर दिया।
अंतर्राष्ट्रीय छात्र परमिटों की संख्या को किया कम
दरअसल अस्थायी आप्रवासियों की संख्या को कम करने और छात्र वीजा (Study Visa) धोखाधड़ी से निपटने के व्यापक प्रयास के तहत, कनाडा ने 2025 से शुरू होने वाले लगातार दूसरे वर्ष जारी किए गए अंतर्राष्ट्रीय छात्र परमिटों की संख्या को कम कर दिया है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आव्रजन विभाग (Immigration Department) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में लगभग 74 प्रतिशत भारतीय आवेदन खारिज कर दिए गए, जबकि दो साल पहले अगस्त 2023 में यह संख्या 32 प्रतिशत थी।






