Jalandhar: जालंधर में राजा वड़िंग का फूंका पुतला, मोहिंदर भगत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मोहिंदर भगत ने जालंधर में स्वर्गीय दलित नेता बूटा सिंह के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ धरना दिया और पुतला फूंका।

Daily Samvad
2 Min Read
Effigy of Raja Warring was burned in Jalandhar
Highlights
  • पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला फूंका
  • अपमानजनक बयानबाजी के विरोध में भारी रोष
  • कैबिनेट मंत्री मोहिंदर बोले- 6 दलितों को मंत्री बनाया

डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Jalandhar: पंजाब के बागवानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज जालंधर में स्वर्गीय दलित नेता बूटा सिंह (Butta Singh) के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ धरना दिया, जिससे पूरे देश में भारी आक्रोश फैल गया।

राजा वड़िंग का पुतला फूंका

यह विरोध प्रदर्शन जालंधर (Jalandhar) के श्री राम चौक में आयोजित किया गया, जहाँ आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजा वड़िंग का पुतला फूंका गया। हजारों समर्थकों और दलित समुदाय के सदस्यों ने मंत्री मोहिंदर भगत के साथ मिलकर स्वर्गीय नेता के प्रति “जाति आधारित” अपमानजनक टिप्पणी पर गहरा रोष व्यक्त किया।

Effigy of Raja Warring was burned in Jalandhar
Effigy of Raja Warring was burned in Jalandhar

सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कांग्रेस नेता वड़िंग (Amarinder Singh Raja Warring) की निंदनीय टिप्पणी को “दलित विरोधी” करार देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी का दलित समुदाय के प्रति असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दलित समाज कभी भी कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेगा।

AAP पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शनों को और तेज करेगी

श्री भगत ने चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शनों को और तेज करेगी, जब तक राजा वड़िंग और कांग्रेस पार्टी दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते।

Amarinder Singh Raja Warring Congress
Amarinder Singh Raja Warring Congress

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों ने दलित समुदाय और जनता के विश्वास को गहरी चोट पहुँचाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से इस प्रकरण की जवाबदेही तय करने की मांग की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *