डेली संवाद, बठिंडा। Diwali Bumper Lottery: पंजाब (Punjab) में 11 करोड़ की दिवाली बंपर लॉटरी का विजेता मिल गया है। बताया जा रहा है कि विजेता अमित राजस्थान के जयपुर में सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं।
11 करोड़ की लॉटरी का विजेता मिला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में 11 करोड़ की लॉटरी का विजेता आखिरकार मिल ही गया। यह भाग्यशाली व्यक्ति राजस्थान के जयपुर के कठपुतली इलाके का निवासी अमित सेहरा है, जो सब्जी बेचकर अपना गुजारा करता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि अमित सेहरा ने बठिंडा के रतन लॉटरी काउंटर से पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था। इस लॉटरी का ड्रॉ 31 अक्टूबर को निकाला गया था, जिसमें 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम अमित को मिला।
सरकार सौपेंगी चेक
बठिंडा लॉटरी एजेंसी टिकट नंबर के आधार पर विजेता की तलाश कर रही थी और अब वह तलाश पूरी हो गई है। सरकार उन्हें चेक सौपेंगी। इसके बाद वह बठिंडा भी जा सकते हैं। अमित ने बताया कि मैं गलियों में आलू-टमाटर बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता हूं।






