Punjab News: CM मान ने भारतीय महिला टीम की कैप्टन से की बात, कहा- बेटियों ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया

Daily Samvad
3 Min Read
CM Mann interacted with Indian women's team captain Harmanpreet Kaur

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Team) को एक शानदार मैच में दक्षिण अफ्रीका (Africa) को हराकर आई.सी.सी. विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी।

IND W vs SA W
IND W vs SA W

विश्व कप जीतकर बेटियों ने इतिहास रचा- मुख्यमंत्री

टीम सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि विश्व कप जीतकर बेटियों ने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि दुनिया को भी फतह किया है। उन्होंने कहा कि ये बेटियाँ राज्य का गौरव हैं और पंजाब लौटने के बाद उनका शानदार सम्मान किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये खिलाड़ी राज्य की “ब्रांड एंबेसडर” हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से नई मिसाल कायम की है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय टीम ने यह कप जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

एक गौरवशाली उपलब्धि हासिल की

उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने अपने हौसले और जज़्बे से राज्य के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी की बात है कि आज भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय हॉकी टीम, महिला क्रिकेट टीम, बास्केटबॉल टीम और फुटबॉल टीम — सभी की अगुवाई पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं।

IND vs SA CWC25 Final cricket
IND vs SA CWC25 Final cricket

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों की टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को खेलों के क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरी टीम ने इस शानदार जीत से देश का सिर ऊँचा किया है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *