डेली संवाद, चंडीगढ़। Firing News: चंडीगढ़ (Chandigarh) से गोलीबारी होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। दरअसल, सेक्टर 38C स्थित कोठी नंबर 2176 में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग (Firing) कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पूरे इलाके की घेराबंदी
कुछ ही देर में अन्य पुलिस (Police) अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस जांच के मुताबिक, बदमाशों ने कोठी पर लगातार चार राउंड फायर किए, हालांकि इस वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस कोठी पर फायरिंग हुई, वह मनजीत नामक व्यक्ति की है, जो मोहाली (Mohali) में रीजेंटा होटल का मालिक है।
फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला
फायरिंग की वजह और बदमाशों की पहचान का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने इलाके के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर दी है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों के आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग का मकसद क्या था डराने-धमकाने के लिए की गई या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।






