डेली संवाद, जालंधर। Guru Nanak Jayanti 2025: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें पवित्र प्रकाश पर्व पर जालंधर वेस्ट क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आप नेता अतुल भगत ने इस पावन पर्व पर जालंधर वेस्ट के अलग-अलग गुरुद्वारों में हाजरी भरी और गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारों में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम वातावरण देखने को मिला। संगत ने गुरबाणी के मधुर स्वर में डूबी हुई श्रद्धा के साथ गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का स्मरण किया। अतुल भगत ने गुरु महाराज जी की अरदास में शामिल होकर प्रदेश और जालंधर में शांति, सद्भाव और खुशहाली की कामना की।

विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है
इस अवसर पर अतुल भगत ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Jayanti 2025) ने मानवता, समानता, सेवा और एकता का जो संदेश दिया, वह आज भी पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। गुरु नानक देव जी ने भेदभाव रहित समाज की स्थापना का मार्ग दिखाया और ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ का सिद्धांत जीवन का सार बताया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारें और समाज में भाईचारा, प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब की महान गुरु परंपरा ने सदा सेवा, मानवता और त्याग की भावना को सर्वोपरि रखा है।

सरोपा भेंट कर सम्मानित किया
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की ओर से अतुल भगत को गुरु घर की असीस सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। अतुल ने सभी प्रबंधक कमेटियों और संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुद्वारे हमेशा समाज में एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। यहां आकर आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
इस अवसर पर पार्षद डॉ मनीश करलूपिया, कमल लोच, एडवोकेट संदीप वर्मा, हरमन असीजा तथा बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में गुरु का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।






