Jalandhar News: जालंधर में बस ड्राइवरों ने किया हड़ताल, सभी बसों का चक्का जाम

मोहाली के कुराली में रेड लाइट पर पहुंचने पर ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया तो आगे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी थी।

Daily Samvad
2 Min Read
employees of Jalandhar Depot are on strike in the case of murder of the driver
Punjab Government
Highlights
  • पंजाब में हार्न बजाने को लेकर ड्राइवर की हत्या
  • बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी
  • बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी थी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर रोडवेज डिपो (Jalandhar Roadways Depot) के ड्राइवर की हत्या मामले में आज जालंधर डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ड्राइवरों ने बसें रोक दी हैं। सभी ड्राइवर रोडवेज डिपो में धरने पर बैठ गए हैं।

दरअसल, पंजाब (Punjab) में मंगलवार को एक ड्राइवर की कुराली में रॉड मारकर हत्या की गई थी, जिसके कारण सभी ड्राइवर विरोध कर रहे हैं। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चानण सिंह ने बताया कि सरकार ने मृतक ड्राइवर के लिए किसी तरह के मुआवजे का आश्वासन नहीं दिया है।

strike
strike

मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम बंद

ऊपर से कच्चे मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम को भी बंद कर दिया है। मुलाजिम जगजीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। उसका परिवार किस तरह से गुजारा करेगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कर्मचारी यूनियन का कहना है कि हमने जालंधर डिपो की सभी बसों की सर्विस रोक दी है। बसों को डिपो में लगा दिया गया है। जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानती वह धरने से नहीं उठेंगे।

हॉर्न बजाने पर हुआ था झगड़ा

पंजाब के मोहाली में मंगलवार शाम को रोडवेज के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी। मोहाली के कुराली में रेड लाइट पर पहुंचने पर ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया तो आगे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी थी।

रॉड लगते ही ड्राइवर मौके पर ही गिर गया। लोगों ने उसे उठाकर कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने फर्स्ट एड देने के बाद मोहाली रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया। मृतक ड्राइवर की पहचान जगजीत सिंह (36) के रूप में हुई है। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *