डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kholi) ने वार्ड नंबर 30 स्थित जवाहर नगर टेंकी वाली पार्क में लगभग 18 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया।
क्षेत्रवासी पानी की कमी से जूझ रहे
उद्घाटन समारोह के दौरान नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने कहा कि ट्यूबवेल लगने से इलाके के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा सहज रूप में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी पानी की कमी से जूझ रहे थे, और इस परियोजना के पूरा होने से अब उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के नेतृत्व में पूरे पंजाब में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड में समान रूप से विकास पहुंचे, और लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।” उन्होंने कहा कि वैसे भी हम ‘सुनांगे वी ते करांगे वी’ की तर्ज पर काम कर रहे हैं।
इलाका निवासी मौजूद रहे
कोहली ने कहा कि जालंधर सेंट्रल हलके में पिछले कुछ महीनों में सड़कों, पार्कों, सीवरेज और पानी की आपूर्ति से संबंधित कई विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसी तरह आगे भी हलके के हर क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय निवासियों ने नितिन कोहली का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह ट्यूबवेल उनकी वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, जवाहर नगर के प्रधान प्रभजोत सिदाना, सेक्रेटरी अमित मारवाहा, नरेश मारवाहा, सुरिंदर सिंह भापा, राजिंदर सहगल, अखिल शर्मा गुरबचन कथूरिया, अजय चोपड़ा, अक्षय चड्ढा, शिव सहगल सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।






