डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring Fir Boota Singh Statement Controversy: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर कपूरथला में दर्ज हुई है।
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) पर यह एफआईआऱ देश के पूर्व गृहमंत्री स्व. बूटा सिंह (Buta Singh) पर दिए बयान को लेकर हुई है। राजा वड़िंग के खिलाफ स्व. बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस को शिकायत दी थी।

बूटा सिंह के बेटे की शिकायत पर FIR
राजा वड़िंग के खिलाफ CRPC 2023 की धारा 353, 196 और SC/ST एक्ट1989 की धारा 3(1)(u) और 3(1)(v) केस दर्ज किया गया है। कल ही AAP सरकार के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा था कि वड़िंग पर कानूनी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि राजा वड़िंग ने स्व. बूटा सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था। राजा वड़िंग ने कहा था- ‘नाम सुणेया बूटा सिंह दा, काला रंग हुंदा सी, जमा काला, पठ्ठे पाउंदा सी पठ्ठे, कांग्रेस ने देश दा गृहमंत्री बणाया’ (नाम सुना बूटा सिंह का, काले थे बिल्कुल काले, चारा डालते थे चारा, कांग्रेस ने देश का गृहमंत्री बनाया)।

वडिंग को तड़ीपार क्यों नहीं किया?
हालांकि इस बयान के बाद राजा वड़िंग माफी मांग चुके, लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हो रहा। नेशनल SC कमीशन ने वड़िंग पर कार्रवाई को लेकर तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
वहीं पंजाब SC कमीशन ने तो जिला चुनाव अधिकारी ही तलब कर लिया। जिसमें पूछा कि उन्होंने अभी तक वड़िंग को जिले से बाहर तड़ीपार क्यों नहीं किया।






