Punjab: पंजाब के पूर्व DIG केस में CBI को मिले 14 IAS और IPS अफसरों के नाम, पटियाला-लुधियाना और जालंधर के रियल एस्टेट कारोबारी भी रडार पर

CBI ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद DIG भुल्लर के ठिकानों से 2 किलो के करीब सोना, साढ़े 7 करोड़ कैश समेत काफी सामान बरामद किया गया था

Daily Samvad
8 Min Read
DIG Harcharan Singh Bhullar
Highlights
  • पंजाब के 14 बड़े अफसरों के नाम का हुआ खुलासा
  • पटियाला का रियल एस्टेट कारोबारी सूत्रधार
  • जालंधर के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी भी रडार पर

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Ex DIG Harcharan Singh Bhullar CBI Case IAS IPS Radar News: पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि इस केस से जुड़े पंजाब के 14 बड़े अफसरों की पूरी जानकारी सीबीआई के पास पहुंच गई है। पटियाला, लुधियाना और जालंधर के कुछ बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के पास ब्यूरोक्रेट का काला धान खपाया गया है।

पंजाब (Punjab) में करोडों रुपए की जीएसटी स्कैम और करप्शन केस में चल रही सीबीआई जांच में हुए खुलासे ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। CBI की जांच टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पंजाब के 4 IAS और 10 IPS अफसर का नाम पता चला है, जो अपना पैसा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे थे।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

काला धन प्रापर्टी में इनवेस्ट

सूत्रों के मुताबिक पटियाला का प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के जरिए अफसरों के पैसे प्रापर्टी में इनवेस्ट किए जा रहे थे। जिसके यहां CBI ने रेड की थी। माना जा रहा है कि CBI DIG भुल्लर की कल होने वाली पेशी के दौरान इन अफसरों के नाम कोर्ट में पेश कर सकती है।

इसके आधार पर प्रॉपर्टी डीलर का अरेस्ट वारंट भी मांगा जा सकता है। CBI की कोर्ट में रिपोर्ट देते ही इन अफसरों के नाम बाहर आ सकते हैं। ऐसे में यह करीब 14 अफसर भी CBI के रडार पर आ जाएंगे।

CBI से सूत्रों के मुताबिक जिन IPS अफसरों के नाम सामने आए हैं, उनमें से 8 अभी फील्ड ड्यूटी पर हैं, इसके अलावा 2 को साइडलाइन की पोस्टिंग मिली है। वहीं जिन 4 IAS अफसरों के नाम पता चले हैं, उनका संबंध किसी न किसी तरह से मंडी गोबिंदगढ़ से जुड़ा हुआ है।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

पहले DIG भुल्लर ने उगले नाम

CBI ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर DIG हरचरण भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद DIG भुल्लर के ठिकानों से 2 किलो के करीब सोना, साढ़े 7 करोड़ कैश समेत काफी सामान बरामद किया गया था। इसके बाद CBI ने भुल्लर का रिमांड लिया गया।

भुल्लर से पूछताछ में पता चला कि वह रिश्वत के रुपए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते थे। भुल्लर ने पूछताछ में पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह का नाम लिया। CBI की पूछताछ में पता चला कि भुल्लर ही नहीं बल्कि पंजाब के कई बड़े अफसर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए अपने रुपए खपा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

यह भी पता चला कि ये अफसर अपने रिश्तेदारों के नाम पर भूपिंदर के जरिए जमीन की खरीद-फरोख्त ही नहीं बल्कि लैंड डीलिंग में हिस्सा भी डाल रहे थे। अफसर खुद सामने न आएं, इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर की मदद ली जा रही थी। चूंकि भूपिंदर कई अफसरों से पहले से संपर्क में था, ऐसे में बाकी अफसर भी उसी के जरिए लैंड में इन्वेस्टमेंट करने लगे।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

दलाल कृष्नु ने भी कबूला सच

इसके बाद CBI ने DIG भुल्लर और रिश्वत लेते वक्त पकड़े गए बिचौलिए को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। जिसमें कृष्नु ने कबूला कि वह भी प्रॉपर्टी डीलर को जानता था। उसने भी माना कि कई अफसरों ने इस प्रॉपर्टी डीलर के जरिए लैंड डीलिंग में इन्वेस्टमेंट की है। CBI को कृष्नु पर ये भी शक है कि उसने कई अफसरों के प्रॉपर्टी डीलर के साथ में टाईअप कराया ताकि वह दो नंबर का रुपया वहां खपा सकें।

प्रॉपर्टी डीलर के ठिकाने पर रेड

DIG भुल्लर और बिचौलिए कृष्नु से पूछताछ के बाद CBI को यकीन हो गया कि प्रॉपर्टी डीलर कई अफसरों की ब्लैक मनी को लैंड डीलिंग के जरिए व्हाइट करता था। इसी वजह से मंगलवार को एक साथ प्रॉपर्टी डीलर के पटियाला और लुधियाना स्थित ठिकानों पर रेड की। 7 ठिकानों पर रेड में CBI को 20.50 लाख रुपए कैश, एक लैपटॉप, 2 मोबाइल और एक CCTV फुटेज वाली DVR भी मिली।

पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली
पंजाब के DIG के घर छापा, 3 बैग में भरे 5 करोड़ कैश बरामद, लग्जरी घड़ियां भी मिली

इसके अलावा CBI को 50 से अधिक प्रॉपर्टी और वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज भी जब्त किए गए। CBI अब भूपिंदर के सभी बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है। उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है, ताकि ये पता चल सके कि वह किन-किन अधिकारियों के संपर्क में था और उनसे कितनी बार बात होती थी।

प्रॉपर्टी डीलर की होगी गिरफ्तारी

CBI के सूत्रों के मुताबिक अब जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह को भी अरेस्ट किया जा सकता है। इसकी वजह ये है कि जांच एजेंसी अब उसके जरिए DIG भुल्लर और कृष्नु के साथ उन 14 अफसरों को भी जांच में शामिल करना चाहती है, जिन पर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए ब्लैक मनी व्हाइट करने का शक है।

भूपिंदर के बयान दर्ज करने के बाद इन अधिकारियों को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके अलावा भूपिंदर से यह भी पूछा जाएगा कि पंजाब के अलावा उसके जरिए किन-किन जगहों पर प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कराई गई है।

जालंधर का कोराबारी भी खपाता है नंबर-2 का पैसा

इस पूरे मामले में यह बात साफ हो गई है कि पंजाब के ब़़ड़े अफसरों का काला धन रियल एस्टेट के कारोबार में खपाया जा रहा है। पटियाला ही नहीं, जालंधर के कुछ बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के बड़े पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का काला धन जालंधर की आसपास काटी जा रही अवैध कालोनियों में लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर के 66 फुटी रोड, होशियारपुर रोड, नकोदर रोड, कपूरथला रोड, ओल्ड फगवाड़ा रोड एलपीयू के आसपास रियल एस्टेट के प्रोजैक्ट में बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेट का पैसा लगा है। यह पैसे जालंधर के रियल एस्टेट कारोबारियों की मदद से खपाया जा रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *