डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में आज जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
कोर्ट में हुई काफी बहस
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की जमानत याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में काफी बहस हुई। सरकार की ओर से पंजाब के महाधिवक्ता ने दो दिन का समय मांगा, जिस पर अदालत ने कहा कि सुनवाई आज ही होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के वकील ने दलील दी कि जब आरोपपत्र दाखिल हो चुका है तो सरकार अब जमानत का विरोध क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले एनडीपीएस (NDPS) मामले में उन कंपनियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिन पर अपनी आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था।
कल भी जारी रहेगी सुनवाई
इस दौरान सरकार ने जवाब दिया कि जाँच अभी जारी है। मजीठिया के वकील ने दलील दी कि अगर जाँच जारी है, तो आरोपपत्र दाखिल करने की इतनी जल्दी क्यों थी। उन्होंने तर्क दिया कि सरकार केवल समय मांगकर जमानत में देरी कर रही है। इस मामले पर कल भी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। मजीठिया की ज़मानत पर कल कोई बड़ा फैसला आ सकता है।






