डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (F&CC) की बैठक 7 नवंबर शुक्रवार को होगी। मेयर वनीत धीर ने एफएंडसीसी की मीटिंग बुलाई है। कल होने वाली एफएंडसीसी के एजैंडे में नगर निगम के अफसरों ने उस कंपनी पर फिर दरियादिली दिखाई है, जिसके खिलाफ मेयर वनीत धीर ने जांच के आदेश दिए हैं। बीएंडआर ब्रांच के बड़े इंजीनियरों ने जालंधर वेस्ट हलके के लाखों रुपए का ठेका ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को देने की सिफारिश की है।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने पिछले दिनों एक इंजीनियर के रिश्तेदार वाली ग्लोबल कंस्ट्रक्शन (Global Construction) कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिया था, साथ ही इस कंपनी का पिछला काम भी रद्द कर दिया था। लेकिन निगम के अफसरों ने उक्त कंपनी पर कृपा दिखाई है। कंपनी का टैंडर फिर से एप्रूवल के लिए एफएंडसीसी के एजैंडे में डाल दिया है।

रिश्तेदार के नाम वाली फर्म पर दरियादिली
आपको बता दें कि नगर निगम के कुछ कच्चे इंजीनियर अपने रिश्तेदारों के नाम पर कंपनी व फर्म बनाकर 40 फीसदी लैस दामों पर ठेकेदारी कर रहे हैं। जिसका बिल्डिंग एडहाक कमेटी के चेयरमैन और पार्षदों ने बड़ा विरोध भी किया। डेली संवाद पर खुलासे के बाद मेयर वनीत धीर ने इंजीनियर के सुसर वाली फर्म ग्लोबल कंस्ट्रक्शन के सभी काम को रद्द कर दिया।
हैरानी की बात तो यह है कि इस एजैंडे में सात कामों का ठेका ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को देने की सिफारिश बीएंडआर ब्रांच के बड़े इंजीनियरों ने की है। इससे साफ जाहिर होता है कि मेयर के आदेश के बाद भी बड़े अफसर ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पूरी तरह से फिदा हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शुक्रवार को होने वाली एफएंडसीसी की बैठक सुबह 11 बजे होगी। इसमें 218 से लेकर 229 नंबर तक प्रस्ताव शामिल किया गया है। इन प्रस्तावों पर गौर करें तो प्रस्ताव संख्या 220 के सीरियल नंबर 22 पर माडल हाउस की रोड बनाने के लिए ग्लोबल कंस्ट्रक्शन की सिफारिश की गई है। यह काम 39.99 फीसदी लैस दामों में करने का प्रस्ताव अफसरों ने रखा है।

वेस्ट हलके में लाखों रुपए का काम
इसके साथ ही प्रस्ताव संख्या 220 के सीरियल नंबर 24 में अवतार नगर में रोड बनाने का ठेका इसी कंपनी को 39.01 फीसदी लैस पर देने की बात कही गई है। सीरियल नंबर 25 में बस्ती शेख जोन में पेंट का काम 15.99 फीससी लैस पर ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को देने की सिफारिश की गई है।
बात यही नहीं रुकती, निगम अफसरों ने वार्ड नंबर 40 में लाखों रुपए का ठेका इसी कंपनी को देने की सिफारिश की है। प्रस्ताव संख्या 220 के सीरियल नंबर 28 और 29 में लाखों रुपए के काम को ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को देने की तैयारी की गई है। इसमें 39.01 फीसदी लैस का हवाला दिया गया है।
इसी तरह वार्ड नंबर 46 में भी सीरियल नंबर 39 और 40 में भी लाखों रुपए का काम इसी कंपनी को देने का प्रस्ताव है। सीरियल नंबर 39 में सड़क, पार्क और नालियों के रखरखाव का काम 39.01 फीसदी लैस पर देना का हवाला है। इसी तरह सीरियल नंबर 40 में वार्ड-46 के भार्गव कैंप में गली निर्माण का काम भी 39.01 फीसदी लैस पर देने की सिफारिश की गई है।

ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को कोई काम नहीं देंगे – बिट्टू
उधर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने कहा है कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मेयर वनीत धीर के आदेश पर जांच चल रही है, उसके पिछले सारे काम रद्द किए गए हैं। बावजूद अफसरों ने फिर से उस कंपनी को ठेका देने की सिफारिश की है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी को कोई भी ठेका नहीं दिया जाएगा।
सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने कहा कि जिस भी अफसर ने इसे काम देने की सिफारिश की है, उसकी भी जांच करवाई जाएगी। वहीं, नगर निगम के एसई रजनीश डोगरा ने कहा है कि अभी तक उनके पास जांच के लिए कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि एफएंडसीसी के एजैंडे में जो प्रस्ताव शामिल है, उस पर कमेटी डिसीजन लेगी।
पढ़ें एफएंडसीसी का पूरा एजैंडा

























