Jalandhar: जालंधर में Speedways टायर ट्रेड कंपनी पर पुलिस ने मारा छापा, फैक्ट्री के अंदर का सीन देखकर अफसर रह गए दंग

वुडलैंड कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि काफी समय से नकली जूते बेचने की सूचना मिल रही थी। वह कई माह से इसकी जांच कर रहे थे। इसके बाद उन्हें पता चला कि जालंधर के सुच्ची पिंड में स्पीडवेज टायर ट्रेड कंपनी द्वारा वुडलैंड के नकली जूतों की सप्लाई की जा रही है

Daily Samvad
2 Min Read
Woodland Shoes Fake Factory
Highlights
  • जालंधर पुलिस ने स्पीडवेज टायर फैक्ट्री में पकड़ा फर्जीवाड़ा
  • पुलिस ने नकली जूता बनाने वाले हरप्रीत पर FIR दर्ज किया
  • वुडलैंड कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस से की थी शिकायत

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Police Raid On Fake Shoe Manufacturing Company News Update: जालंधर पुलिस ने सुच्ची पिंड स्थित स्पीडवेज (Speedways) टायर फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस जैसे ही फैक्ट्री के अंदर पहुंची, वहां हो रहे काम को देखकर दंग रह गई। जिससे पुलिस ने स्पीडवेज टायर ट्रेड कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की पुलिस ने वुडलैंड (Woodland) कंपनी के नकली जूते बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वुडलैंड कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने नकली ब्रांड बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में वुडलैंड कंपनी के नकली जूते बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

FIR
FIR

स्पीडवेज के मालिक हरप्रीत पर FIR

बताया गया कि जूता जालंधर के सुच्ची पिंड स्थित स्पीडवेज टायर ट्रेड कंपनी में बनाया जा रहा था। वुडलैंड कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि काफी समय से नकली जूते बेचने की सूचना मिल रही थी। वह कई माह से इसकी जांच कर रहे थे। इसके बाद उन्हें पता चला कि जालंधर के सुच्ची पिंड में स्पीडवेज टायर ट्रेड कंपनी द्वारा वुडलैंड के नकली जूतों की सप्लाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मामले की सूचना संबंधित थाना रामामंडी की पुलिस को दी गई। रामामंडी की पुलिस ने सुच्ची पिंड में कंपनी पर रेड करके भारी मात्रा में वुडलैंड के नकली जूते बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *