डेली संवाद, मोगा। Punjab News: देश में आए दिन नकली बाबाओं के मामले सामने आ रहे है जो धर्म के नाम पर लोगों को ठगने के काम करते है। ऐसा ही एक बाबा अब पंजाब (Punjab) से सामने आया है जिसने चमत्कार के नाम पर महिला की जान को जोखिम में डाल दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मामला पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) का है यहां कोटकपूरा बाईपास स्थित बाबा शिवम नाथ डेरे का बाबा एक बुजुर्ग महिला का टोटके से इलाज करने की कोशिश करता है लेकिन उस दौरान महिला की हालत ज्यादा खराब हो जाती हैं। इस घटना की वीडियो सोशल वीडियो पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन लगी हुई थी। बाबा ने दरबार में मौजूद लोगों के सामने कहा कि उसके पास आने के बाद महिला को किसी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद बाबा ने महिला की नाक से ऑक्सीजन की नली उतरवा दी।

महिला की बिगड़ी तबीयत
वहीं कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यह देखकर बाबा ने सफाई दी कि आज कोई रास्ता नहीं दिख रहा। जब महिला की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो ऑक्सीजन की नली दोबारा लगा दी।
बाबा ने दी सफाई
वीडियो में बाबा महिला से बातचीत करते हुए कहते दिख रहा हैं कि “अगर ये नली निकल जाए तो खुश होगी?” महिला ने जवाब दिया — “हां।” फिर बाबा ने फूंक मारते हुए कहा — “अब देख नजारा, आजा बाबा।” कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर बाबा ने सफाई दी कि “बाबा को रास्ता नहीं दिखा।”
बाबा शिवम नाथ का मोगा के कोटकपूरा बाइपास के पास डेरा है, जहां वह हर वीरवार को चौकी लगाता है। बाबा के अनुयायियों का कहना है कि वह पिछले 8–9 सालों से “सेवा” कर रहे हैं और इलाज की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता हैं।






