डेली संवाद, जालंधर। Punjab by Election: पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के पक्ष में जनसमर्थन की लहर लगातार तेज़ होती जा रही है। यह बात पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने तरनतारन में चुनाव प्रचार के दौरान जनता के जबरदस्त उत्साह और समर्थन को देखते हुए कही।
पंजाब (Punjab) के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि हरमीत सिंह संधू ने अपने सहज स्वभाव, जनसेवा की भावना और विकास के स्पष्ट विजन के बल पर लोगों का दिल जीत लिया है। चुनावी सभाओं और जनसंपर्क अभियानों में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता अब ईमानदारी और विकास के पक्ष में वोट देने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है।

बुजुर्गों में असाधारण उत्साह
उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में असाधारण उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाताओं में यह विश्वास गहराता जा रहा है कि हरमीत सिंह संधू ही वह नेता हैं जो क्षेत्र की आवाज़ को मजबूती से विधानसभा तक पहुंचा सकते हैं और तरनतारन को नई दिशा दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मंत्री भगत ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोश और समर्पण के साथ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 11 नवंबर को हरमीत सिंह संधू की ऐतिहासिक जीत की औपचारिक घोषणा होगी, और जनता इस जीत को एक नए युग की शुरुआत के रूप में मनाएगी।






