Punjab News: नौवें पातशाह के शहादत दिवस को समर्पित अस्थायी विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक होगा पूरा

Daily Samvad
5 Min Read
Construction of temporary assembly dedicated to the martyrdom day of Ninth Patshah
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब। Punjab News: नौवें पातशाह, “हिंद की चादर” गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं पावन शहादत को समर्पित अस्थायी पंजाब विधानसभा का निर्माण 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

अधिकारियों के साथ बैठक की

यह जानकारी पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा (Kultar Singh Sandhwan) ने विरासत-ए-खालसा में मंत्रियों के समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

Kultar Singh Sandhwan
Kultar Singh Sandhwan

स्पीकर ने बताया कि गुरु त़ेग बहादुर जी के शहादत दिवस को समर्पित यह विशेष विधानसभा सत्र पंजाब सरकार (Punjab Govt) की पहल है, जिसका उद्देश्य गुरु साहिबानों के दर्शन और संदेश को पूरी दुनिया तक पहुँचाना है।

नगर कीर्तन की शुरुआत की जाएगी

उन्होंने बताया कि भाई जैता जी द्वारा दिल्ली में गुरु साहिब की शहादत के बाद उनका शीश कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब लाया गया था, जिसके बाद भाई जैता जी, माता गुजरी जी और बाल गोबिंद राय जी के साथ उसे श्री आनंदपुर साहिब लाकर अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं आज गुरुद्वारा सीस गंज साहिब स्थित है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि 24 नवंबर को गुरुद्वारा बीबानगढ़ साहिब (कीरतपुर साहिब) से नगर कीर्तन की शुरुआत की जाएगी, जिसका स्वागत विभिन्न स्थानों पर सभी मंत्रियों और विधायकों द्वारा किया जाएगा। नगर कीर्तन जब गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पहुँचेगा, तब विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया जाएगा।

ठहरने की व्यवस्था भाई सती दास पंडाल में की

कैबिनेट मंत्री तरूनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी के ठहरने की व्यवस्था भाई सती दास पंडाल में की गई है, ताकि मंत्री और विधायक अपने परिवारों सहित 23 नवंबर से ही श्रद्धापूर्वक श्री आनंदपुर साहिब पहुँचकर सभी कार्यक्रमों में भाग ले सकें।

Industry Minister Tarunpreet Singh Sond
Industry Minister Tarunpreet Singh Sond

उन्होंने आगे बताया कि जो विधायक सीधे सत्र में शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए अलग से यातायात की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की ट्रैफिक या अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े।

ड्रोन शो आयोजित किया

पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री और विधायक संगत के साथ नम्र सेवक के रूप में गुरु साहिब की शहादत को समर्पित होकर कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के उपरांत एक विशेष ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा, जो अपने आप में अनोखा होगा और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

बैठक के उपरांत, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, मंत्रियों के समूह और पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने भाई जैता जी स्थल पर विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Construction of temporary assembly dedicated to the martyrdom day of Ninth Patshah
Construction of temporary assembly dedicated to the martyrdom day of Ninth Patshah

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (संसदीय कार्य) श्री डी. के. तिवारी, सचिव जल आपूर्ति विभाग हरप्रीत सिंह, सचिव पर्यटन विभाग डॉ. अभिनव त्रिखा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग श्रीमती हरगुंजीत कौर, एमडी इंफोटेक  जसप्रीत सिंह, निदेशक स्थानीय निकाय विभाग कुलवंत सिंह, निदेशक आतिथ्य विभाग तेज सिंह सैनी, एडीजीपी  सुरिंदरपाल सिंह परमार, डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह।

इनके अलावा डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वर्जीत वालिया, एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूजा सियाल ग्रेवाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एस.एस. भुल्लर, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक दुरेजा, कार्यकारी अभियंता जल आपूर्ति हरजीतपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *