डेली संवाद, इटली। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है जिससे परिवार में चीख पुकार मच गई है।
पंजाब के युवक की इटली में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इटली (Italy) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान कुलविंदर कुमार के नाम से हुई है जो पंजाब के होशियारपुर के गांव का रहने वाला था जिसकी इटली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ इटली (Italy) के पोर्डेनोने जिले के गांव सैन विटो अल टैगलियामेंटो में रहता था, जहां उसकी पत्नी रीना रानी, बेटी मनजोत कौर और बेटा रणवीर सिंह भी रहते थे।

कुलविंदर सिंह सुबह अपनी इलैक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर वहां के एक ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग क्लास लेने जा रहा था। जब वह डेलीजिया पुल पर पहुंचा तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।






