Raja Warring: राजा वड़िंग को पुरे परिवार समेत मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस में हलचल तेज

पंजाब कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना सांसद Amarinder Singh Raja Warring परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तरनतारन में FIR दर्ज कर ली गई है।

Daily Samvad
4 Min Read
Highlights
  • Raja Warring परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली
  • पहले वॉट्सऐप कॉल, फिर वॉयस मैसेज भेजा
  • तरनतारन में FIR दर्ज

डेली संवाद, लुधियाना। Raja Warring: पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने पूर्व गृहमंत्री स्व. बूटा सिंह (Boota Singh) को लेकर विवादित बयान दिया था। राजा वड़िंग ने कहा था- ‘नाम सुणेया बूटा सिंह दा, काला रंग हुंदा सी, जमा काला, पठ्ठे पाउंदा सी पठ्ठे, कांग्रेस ने देश दा गृहमंत्री बणाया’ (नाम सुना बूटा सिंह का, काले थे बिल्कुल काले, चारा डालते थे चारा, कांग्रेस ने देश का गृहमंत्री बनाया)। हालांकि इस बयान के बाद राजा वड़िंग माफी मांग चुके, लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हो रहा। नेशनल SC कमीशन ने वड़िंग पर कार्रवाई को लेकर तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और SSP से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

राजा वड़िंग को जान से मारने की धमकी दी

दरअसल, पंजाब में तरनतारन उपचुनाव (Tarn Taran By Election) के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Warring) परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। वड़िंग के अलावा सीनियर कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर को भी धमकी दी गई है।

Bomb Threat
Bomb Threat

इस मामले में पाकिस्तान बैठे गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा और 2 अन्य लोगों के खिलाफ तरनतारन में FIR दर्ज कर ली गई है। राजा वड़िंग ने कुछ समय पहले चुनाव प्रचार के दौरान सवाल उठाए थे कि गैंगस्टर चुनाव में धमका रहे हैं। इस धमकी को वड़िंग के उसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। इस धमकी के बाद कांग्रेस नेता राजबीर भुल्लर ने एसएसपी से सुरक्षा मांगी है।

पहले वॉट्सऐप कॉल पर आई धमकी

कांग्रेस के सीनियर नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें 31 अक्तूबर को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसमें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उन्हें यानी राजवीर सिंह भुल्लर को जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

भुल्लर ने आगे बताया- उसके बाद दिन में एक वॉयस मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि राजा वड़िंग और उसके परिवार को तो खत्म करना ही है। उसके साथ अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ेगा। जिसके बाद भुल्लर ने तरनतारन के SSP को इस मामले की शिकायत दी।

क्या गैंगस्टर फोन पर काम कराएगा?

तरनतारन में कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान राजा वड़िंग ने कहा था- राजनीतिक पार्टियां फैसला कर लें कि अगला पंजाब हमने कैसा बनाना है। अगर बंदूक, टकुए और फिरौती वालों का पंजाब बनाना है, तो तरनतारन के लोग इसका फैसला कर लें। फिर तो उन्होंने बिल्कुल सही उम्मीदवार उतारा है। जैसे पता लग रहा है कि बाहर से गैंगस्टर फोन कर रहे हैं। लोगों से फिरौती ले रखी हैं। किसी को एक लाख तो किसी को 2 लाख दे दिया। इस तरह से काम चल रहा है। क्या टेलीफोन पर गैंगस्टर काम कराएगा।

वड़िंग ने खालिस्तान को लेकर भी उठाए थे सवाल

वड़िंग ने कहा था कि दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो एक अलग मांग करते हैं। अपनी मांग करते हैं। पंजाब ने बहुत संताप भोगा है। कांग्रेस ने शहादतें दीं और हंसता–बसता पंजाब वापस लाकर दिया। हमें हिंदुस्तान चाहिए, हमें खालिस्तान नहीं चाहिए। हम हिंदुस्तान के वासी हैं। तरनतारन के लोगों को यह फैसला लेना पड़ेगा कि जिसे हम वोट डाल रहे हैं, क्या वह हमारे बीच घूमेगा। काम कराएगा। या वह जेल में बैठा होगा, बाहर होगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *