डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में सुरिंदर सैनी नाम के एक समाज सेवक पर सीनियर महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला पत्रकार ने सुरिंदर सैनी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
स्टाफ को दी धमकियां
जालंधर (Jalandhar) की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को दी गई शिकायत में महिला पत्रकार गीता वर्मा ने कहा है कि उनके साथ गाली गलौज की गई और उनके स्टाफ को धमकियां दी गई है।
FIR दर्ज करने की मांग
सीनियर महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि सुरिंदर सैनी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और जाति सूचक शब्द भी बोला है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि सुरिंदर सैनी पर तत्काल रूप से FIR दर्ज की जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आज मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, जनरल सेक्रेटरी महाबीर सेठ, बिट्टू ओबराय, शिवदीप, राजकुमार साकी, सुमित महेंद्रु समेत कई पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात कर इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर सुरिंदर सैनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर इस संबंध में सुरेंद्र सैनी का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया।
पढ़ें महिला पत्रकार की शिकायत:-









