डेली संवाद, शिमला। Transfers Posting in Himachal Police News Update: सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सात जिलों के एसपी (SP) समेत 15 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें कुल्लू, किन्नौर, नूरपुर, कांगड़ा, बद्दी, हमीरपुर और चंबा के पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ है।
हिमाचल (Himachal Pradesh) प्रदेश सरकार के आदेश पर गृह विभाग (Home Department) की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। जबकि चार अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

अभिषेक त्रिवेदी कोADG जेल शिमला लगाया
कार्यवाहक मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं। वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी को एडीजी जेल शिमला लगाया है। वह इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
वर्ष 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी आइजी आर्म्ड पुलिस एवं प्रशिक्षण शिमला प्रेम कुमार ठाकुर को आइजी पुलिस अकादमी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान शिमला लगाया है।

डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला
साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कालेज, डरोह डा. डीके चौधरी को डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला, डीआईजी जेल शिमला अनुपम शर्मा को डीआईजी क्राइम सीआईडी शिमला और डीआईजी ला एंड आर्डर शिमला रंजना चौहान को डीआईजी लीव रिजर्व मानवाधिकार आयोग लगाया है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव को एआईजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है। कंमाडेंट होम गार्ड 9वीं वाहिनी धर्मशाला मदन लाल को पुलिस अधीक्षक कुल्लू होंगे।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो
एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो धर्मशाला जोन बलवीर सिंह एसपी हमीरपुर होंगे। वह मौजूदा एसपी के पदोन्नत होने के बाद तैनाती लेंगे। सुशील कुमार को एसपी लीव रिजर्व मुख्यालय के पद से बदलकर एसपी किन्नौर लगाया है।
बद्दी के एसपी विनोद कुमार अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, को यहीं पर नियमित तैनाती दी गई है। एसपी लीव रिजर्व विजय कुमार को एसपी चंबा का दायित्व सौंपा गया है। नूरपुर के एसपी अशोक रतन अब कांगड़ा का जिम्मा संभालेंगे।

अभिषेक एस भी बदले गए
एसपी किन्नौर के पद पर तैनात अभिषेक एस को बदलकर सरकार ने एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला के पद पर तैनाती दी है। एसपी विजिलेंस मंडी जोन कुलभूषण वर्मा को नूरपुर का एसपी बनाया गया है।
एडीजी सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स शिमला लगाया है जबकि विमल गुप्ता को आईजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला से स्थानांतरण कर आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग शिमला भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
गुरुदेव चंद शर्मा को डीआईजी ट्रैफिक टूरिस्ट एंड रेलवे से हटाकर डीआईजी कानून एवं व्यवस्था तथा सौम्या सांबशिवन को डीआईजी नार्थ रेंज से बदलकर प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कालेज डरोह में तैनाती दी है।
कंपल्सरी वेटिंग आफिसर बनाया गया
कार्तिकेयन व मानव कंपल्सरी वेटिंग आफिसर दो आईपीएस अधिकारियों को कंपल्सरी वेटिंग आफिसर बनाया गया है। इनमें कुल्लू के एसपी रहे कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक मानव वर्मा हैं।
दोनों पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक होंगे। कंपल्सरी वेटिंग आफिसर कोई दंडात्मक प्रविधान नहीं है। यह स्थिति तब भी आती है जब अधिकारी के लिए उपयुक्त पद उपलब्ध न हो।







