डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की वारदातें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर गोलियां चली है।
युवा अकाली नेता पर फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में अकाली नेता पर गोलियां चली है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के अड्डा थ्री-ए चौक के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा युवा अकाली नेता मखविंदर सिंह उर्फ मुख्खा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि मखविंदर सिंह अपनी भतीजी को बस पर चढ़ाने के लिए पहुंचे थे तो उस दौरान मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात युवक आए और उन्होंने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हालत गंभीर
फायरिंग में मखविंदर सिंह को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अमृतसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच करनी शुरू कर दी है।






