डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में तालाब की कार सेवा के दौरान धार्मिक वातावरण में आस्था और सेवा का संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री हरमीत सिंह खुडियां, जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, और कैंट हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों की भारी भीड़ रही। कार सेवा के दौरान श्रद्धालुओं ने तालाब की सफाई, रंगाई-पुताई, और सौंदर्यकरण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर की पवित्र भूमि पर किए जा रहे इस सामूहिक प्रयास ने शहर में एकता और सेवा भावना का सुंदर संदेश दिया।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि “सेवा ही सच्ची साधना है। जब हम अपने समाज, अपने शहर और अपनी धार्मिक धरोहरों की सेवा करते हैं, तो वास्तव में हम अपने भीतर के ईश्वर से जुड़ते हैं। देवी तालाब मंदिर जालंधर की आस्था का केंद्र है, और इसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है।”
उन्होंने सभी स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब की धरती सदैव सेवा, त्याग और मानवता की मिसाल रही है। उन्होंने मंदिर प्रबंधन की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।






