डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर की अगुवाई में आज हुई एफएंडसीसी की बैठक में ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी सातों कामों को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने और इसके द्वारा करवाए गए कामों की जांच के लिए कहा है।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) में आज हुई एफएंडसीसी की बैठक में ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई की गई है। मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने बताया कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी काम रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रस्ताव तैयार करने वाले अफसरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

डेली संवाद ने उजागर किया था स्कैम
आपको बता दें कि डेली संवाद पिछले कई दिनों से नगर निगम में इंजीनियरों द्वारा फैलाए गए करप्शन की कलई को खोल रहा है। इसी क्रम में डेली संवाद ने नगर निगम के कुछ इंजीनियरों द्वारा की जा रही ठेकेदारी को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की। इसके बाद मेयर वनीत धीर औऱ सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू एक्शन में नजर आए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी के मुताबिक ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक विदेश में है। बावजूद इस फर्म के नाम पर एक इंजीनियर हर महीने करोड़ों रुपए का ठेका लेकर फाइलों में काम कर के भारी गड़बड़ी कर रहा है। बताया जा रहा है कि नगर निगम में कुछ कच्चे इंजीनियर अपने रिश्तेदारों के नाम पर कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का ठेका लेकर बिना काम किए पैसे हड़प रहे हैं।

ग्लोबल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच
मेयर वनीत धीर ने कहा है कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंंपनी द्वारा करवाए गए कामों के जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर इस कंपनी में किसी भी इंजीनियर का लिंक सामने आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने कहा कि ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी को निगम से ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
इन कामों को किया गया रद्द
शुक्रवार को हुई एफएंडसीसी की बैठक में 218 से लेकर 229 नंबर तक प्रस्ताव शामिल किया गया है। इसमें संख्या 220 के सीरियल नंबर 22 पर माडल हाउस की रोड बनाने के लिए ग्लोबल कंस्ट्रक्शन के काम को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रस्ताव संख्या 220 के सीरियल नंबर 24 में अवतार नगर में रोड बनाने, सीरियल नंबर 25 में बस्ती शेख जोन में पेंट का काम भी रद्द कर दिया गया।

इसके साथ ग्लोबल कंस्ट्रक्शन के वार्ड नंबर 40 में लाखों रुपए का ठेका, सीरियल नंबर 28 और 29 में लाखों रुपए के काम को भी रद्द कर दिया गया। वार्ड नंबर 46 में भी सीरियल नंबर 39 और 40 में भी लाखों रुपए के काम को रद्द कर दिया गया। सीरियल नंबर 40 में वार्ड-46 के भार्गव कैंप में गली निर्माण का काम भी रद्द किया गया। ये सभी काम ग्लोबल कंस्ट्रक्शन को देने की सिफारिश की गई थी।







