Katrina Kaif Baby News: कटरीना-विक्की बने मम्मी पापा, एक्टर के घर बेटे का हुआ जन्म; देखें विक्की की शेयर की पोस्ट

फेमस कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आखिरकार खुशियों ने दस्तक दे दी है। विक्की कौशल पापा बने गए हैं। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ है।

Daily Samvad
3 Min Read
Katrina Kaif Vicky Kaushal Baby News
Punjab Government
Highlights
  • कटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया
  • 2021 में हुई थी विक्की-कटरीना की शादी
  • सेलेब्स दे रहे बधाई
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मुंबई। Katrina Kaif Baby News: बी-टाउन के फेमस कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब अपनी जिंदगी के एक नए फेज में एंट्री कर चुके हैं। दोनों अब माता-पिता के क्लब में शामिल हो गए हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सितंबर में एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब आखिरकार उनके घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पापा बने गए हैं। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ है।

एक्टर के घर बेटे का जन्म हुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शुक्रवार को मां बन गई हैं। शादी के चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कटरीना कैफ ने सितंबर के महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने लिखा था- हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।

katrina kaif
katrina kaif

2021 में हुई थी शादी

कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।

सनी कौशल ने जाहिर की खुशी

सनी कौशल अब चाचा बन गए हैं। विक्की और कटरीना के पोस्ट को एक्टर ने रीशेयर करते हुए चाचा बनने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं चाचा बन गया।”

vicky kaushal

सेलेब्स दे रहे बधाई

विक्की कौशल के इस पोस्ट के बाद अब सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज भी कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने कमेंट किया, “आप दोनों को बहुत सारी बधाई। बेबी को अपना प्यार भेज रही।” सोनम कपूर ने कहा, “शानदार। मेरा ढेर सारा प्यार।” करीना कपूर ने लिखा, “कैट, ब्वॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है। आपके और विक्की के लिए बहुत खुश हूं।”

BABY (Demo Pic)

न्यू मॉम परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “न्यू मम्मा और पापा को बहुत सारी बधाई।” प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, “बहुत खुश हूं। बधाई हो।” इसके अलावा बिपाशा बसु, रकुल प्रीत सिंह, निमृत कौर, उपासना कामिनेनी, लारा दत्त, दीया मिर्जा जैसे सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *